मुजफ्फरपुर न्यूज, जनवरी 30 -- बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बीआरए बिहार विवि इलाका गुरुवार की सुबह करीब छह बजे गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा। विश्वविद्यालय में वर्चस्व को लेकर 10 राउंड से अधिक फायरिंग की गई। ठक्कर बापा हॉस्टल गेट पर गोलियां बरसाई गईं। घटना स्थल से चंद कदम की दुरी पर विवि थाना है। फिर भी फायरिंग की आवाज पर थाने से कोई पुलिसकर्मी नहीं निकला। फायरिंग करके बाइक सवार युवकों के भागने के एक घंटे बाद बड़ी संख्या में कई थानों की पुलिस के साथ एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी मौके पर पहुंची। पीजी बॉयज हॉस्टलों में पुलिस ने फायरिंग करने वालों की तलाश में छापेमारी की। हॉस्टलो में हॉकी, डंडा और रॉड मिले। विवि में छात्रों में भिड़ंत की पूरी तैयारी दिखी।सरस्वती पूजा के जबरिया चंदा वसूली को लेकर छात्रों में टसल चल रहा है। तीन दिन पहले दो हॉस्टलो के छ...