धनबाद, नवम्बर 19 -- भौंरा, प्रतिनिधि कोयला चोरी में वर्चस्व को लेकर भौंरा आठ नंबर श्रमिक कॉलोनी मंगलवार को करीब तीन बजे अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज व बम धमाके से दहल उठी। हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा। थोड़ी देर के लिए कॉलोनी में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, भौंरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ, सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे। रात होने की वजह से यहां से गोली का खोखा बरामद नहीं हो पाया। पुलिस पुन: बुधवार को जांच करेगी। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के ही एक गुट ने दूसरे गुट में दहशत पैदा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिसिया जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। घटना के संबं...