सिडनी, दिसम्बर 14 -- लगातार फायरिंग हो रही है। तभी एक शख्स बंदूकधारी हमलावर पर कूद जाता है। न सिर्फ कूदता है बल्कि उसकी बंदूक छीनकर उसी के ऊपर तान देता है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बांडी बीच पर हुए हमले में इस शख्स की बहादुरी चर्चा में है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि अगर उसने ऐसी बहादुरी नहीं दिखाई होती तो मरने वालों की संख्या और ज्यादा होती। बता दें कि सिडनी के बांडी बीच पर हुई गोलीबारी में 10 लोग मारे गए हैं। इस घटना से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री समेत तमाम शख्सियतें आहत हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में इस अनजान शख्स की तारीफ की गई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हमलावर गोलियां बरसा रहे हैं। इसी बीच एक शख्स छुपते-छुपाते वहां पहुंचता है और कार के पीछे से अचानक निकलकर हमलावर पर कूद पड़ता है। इसक...