मेरठ, नवम्बर 7 -- मेरठ के रोहटा क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक महिला ने अवैध संबंधों में बाधक बनने पर प्रेमी के साथ मिलकर पति का अपहरण कराया और हत्या कराकर लाश को गंगनहर में बहा दिया। पुलिस ने युवक की पत्नी, उसके प्रेमी और साथी को गिरफ्तार कर खुालसा किया है। युवक की लाश बरामद नहीं हो सकी है और उसकी तलाश में टीम को लगाया है। यह भी खुलासा हुआ कि मुस्कान और साहिल का केस देखकर महिला ने पति की हत्या का प्लान बनाया और वारदात कराई। पुलिस लाइन में हुई प्रेसवार्ता में एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि रोहटा के रसूलपुर गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र विजयपाल 25 अक्टूबर को लापता हो गए थे। उनके भाई राजू ने 26 अक्टूबर को गुमशुदगी रोहटा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए अनिल की पत्नी और उसके प्रेमी को उठाया तो बड़ा खुलासा हुआ। अनिल की पत्नी ...