मैनपुरी, नवम्बर 2 -- यूपी के मैनपुरी में मेटा के अलर्ट के चलते एक व्यक्ति की जान बच गई। थाना किशनी क्षेत्र में एक युवक द्वारा फेसबुक पर की गई आत्महत्या संबंधी पोस्ट ने पुलिस व प्रशासन को सतर्क कर दिया। समय रहते पुलिस ने युवक के घर पहुंचकर उसे बचाया। दो नवंबर 2025 को किशनी क्षेत्र के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर आत्महत्या से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें युवक कुछ गोलियां खाकर पानी पीता नजर आता है। पोस्ट का संज्ञान लेते हुए फेसबुक ने इसे मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर तक पहुंचाया, जिसके बाद मामला तुरंत जिला स्तर पर आगे बढ़ाया गया। मेटा की ओर से अलर्ट मिलते ही किशनी पुलिस टीम युवक के घर पहुंची और उपचार करवाने के बाद उससे बातचीत की। युवक ने बताया कि वह प्रेम-प्रसंग में बातचीत कम होने के कारण भावनात्मक रूप से विचलित था। ...