पीलीभीत, सितम्बर 8 -- बिलसंडा। गोला बिलसंडा हाईवे पर पौने दो करोड़ रुपये से दो ब्लैक स्पॉट पर सड़क चौड़ीकरण होंगी। विधायक विवेक वर्मा ने रविवार को दोनों ब्लैक स्पॉट के कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा हादसे का कारण बनने वाले ब्लैक स्पॉट कैचुआ व बिलसंडा में बंडा रोड बमरोली तिराहा चिन्हित किये गए थे। यहां पर सर्वाधिक होते हैं। जिसके बाद सड़क चौड़ीकरण सुधार का प्रपोजल शासन को भेजा गया। बिलसंडा में 1 करोड़ 3 लाख व कैचुआ में 73 लाख 91 लाख कुल पौने दो करोड़ से सड़क सुधार व चौड़ीकरण होगी। कार्यदायी संस्था ने मौके पर पहुंचकर इसका काम भी शुरू किया है। इस मौके पर भाजपा नेता सुमित गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल, सभासद आशीष सक्सेना, सत्यपाल राठौर, रामकिशोर प्रजापति, मो नजीम शाह, रियाज जगजीत सिंह, पुष्पेंद...