मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के वार्ड-21 के गोला इलाके में स्थित रामभजन मार्केट में माप-तौल उपकरणों के सत्यापन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चार दर्जन से अधिक व्यवसायियों के माप-तौल उपकरणों की जांच की गई। सत्यापन होने के बाद संबंधित व्यवसायियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। मौके पर मौजूद स्थानीय वार्ड पार्षद केपी पप्पू ने बताया कि हर साल रामभजन मार्केट में इस शिविर का आयोजन होता है। माप-तौल निरीक्षक रजनीश रंजन ने बताया कि विभाग के निर्देश पर सत्यापन शिविर आयोजित किया गया है। अन्य इलाकों में भी इसका आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...