रामगढ़, अगस्त 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की शुरुआत की है। इसी कड़ी में रविवार को गोला प्रखंड के बंदा पंचायत से 65 तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुआ। सांसद ने यह यात्रा बुजुर्गों के सम्मान और उनकी आस्था को ध्यान में रखकर शुरू की है। तीर्थयात्रियों को काशी विश्वनाथ, अयोध्या, प्रयागराज और विंध्याचल आदि पवित्र स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। मुरपा स्थित बजरंगबली मंदिर से तीर्थयात्रियों को गाजे-बाजे और पुष्पवर्षा के साथ विदा किया गया। इस दौरान भगवा पताकाएं लहराई गईं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। ढोल नगाड़ा के साथ ग्रामीणों ने तीर्थयात्रियों को गांव का भ्रमण कराया गया। इस मौके पर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसव...