रामगढ़, अगस्त 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू पंचायत के खोखा, तोयर निवासी साइबर ठग गिरोह की सरगना कृषक महिला पूर्णिमा देवी पति टेकलाल महतो को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में रामगढ़ जेल भेज दिया। पुलिस ने महिला के पास से दर्जनों एटीएम और अलग-अलग बैंक के कई पासबुक बरामद किए हैं। रामगढ़ एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि साइबर ठगी में गोला की एक महिला शामिल है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर साइबर थाना रामगढ़ के सब इंस्पेक्टर विकास आर्यन ने गोला थाना पुलिस के सहयोग से साइबर ठग गिरोह की सरगना महिला को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछ ताछ में महिला ने कबुल किया कि वह साइबर गिरोह से जुड़ी है। गिरोह को वह अलग अलग खाता नंबर उपलब्ध कराती है। पुलिस ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत ट्रैक्टर के लिए ऋण दिलाने के नाम...