लखीमपुरखीरी, अप्रैल 11 -- तीन दिन पूर्व लखीमपुर में कोचिंग की जानकारी लेने गई एक किशोरी संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई। जिसकी मां ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के मोहल्ला कुम्हारनटोला निवासी अवधेश शर्मा की पत्नी रंजीता शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 7 अप्रैल को कोचिग पढ़ने के लिए जानकारी करने को कह कर लखीमपुर गई थी। पांच दिन बाद भी उसका कोई फोन नहीं आया तो उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन आफ बता रहा है। महिला का कहना कि उसकी पुत्री हाईस्कूल की मार्कशीट, आधारकार्ड सहित अन्य कागजात लेकर गई है। महिला ने पुलिस से पुत्री बरामद कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...