रामगढ़, जुलाई 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डीवीसी चौक से शुक्रवार को मां छिन्नमस्तिके कांवरिया संघ का एक जत्था बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हो गए। बाबा नगरी रवाना होने से पूर्व शिवभक्तों ने गेरुआ वस्त्र धारण कर शहर के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और देवताओं का दर्शन किए। संघ ने बताया कि मां छिन्नमस्तिके कांवरिया संघ प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के पहले दिन देवघर के लिए रवाना हो जाते हैं। बाबा नगरी पहुंचने से पूर्व संघ के सदस्य र्भद्राकाली, गया, राजगीर आदि धार्मिक स्थलों का दर्शन करते हुए सुल्तानगंज पहुंचेगे। जहां से गंगा जल कांवर में लेकर देवघर बाबा धाम पहुंच कर शिवलिंग पर जल अर्पण करेंगे। जत्थे में सेवक कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुग्रीव प्रजापति, कन्हैया कुमार, सुनील कुमार महतो, कपिल कुमार, जनकदेव महतो, त्रिवेणी, छोटू सूर्य बम, दीपू देवी, रू...