लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- छोटी काशी गोला से 45 श्रद्धालुओं का एक दल अमरनाथ बर्फानी के दर्शन को गया है जिसे पालिका अध्यक्ष ने तिलक वंदन कर विदा किया। श्री शिव सेवक दिल्ली भण्डारा पोषपत्री कश्मीर छोटी काशी गोला के ब्रांच हेड अनिल जलोटा के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ,मैलानी नगर पंचायत चेयरपर्सन कीर्ति महेश्वरी और भाजपा नेता धर्मेन्द्र गिरि मोंटी ने अंगवस्त्र पहना, एक यात्रा बैग देकर और तिलक वंदन कर अमरनाथ यात्रा के लिए बिदा किया। बाबा बर्फानी का दल छोटी काशी गोला से कुरुक्षेत्र ,माता वैष्णों देवी अमरनाथ, नैना देवी,आनंदपुर, हरद्वार की यात्रा करेंगे। बाबा बर्फानी की यात्रा में प्रमुख श्रद्धालु शाखा प्रमुख अनिल जलोटा, नीरू जलोटा, दिनेश, योगेश शंखधार,विनय अवस्थी , पवन राठौर, अमित, रामकुमार, प्रदीप, नगमा, अभिषेक सक्सेना आदि गए हैं...