लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। गरीब किसान मजदूर पार्टी ने सीएचसी की महिला चिकित्सक एवं स्टाफ पर लापरवाही, प्रसूता व परिजनों के साथ अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है। संगठन का कहना है कि इस मामले को आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव का कहना है कि शहर के मोहल्ला भूतनाथ निवासी मुकेश की पत्नी रंजना को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार सुबह 11 बजे सीएचसी गोला में भर्ती कराया गया। महिला चिकित्सक परिजनों को आश्वस्त करती रहीं कि नॉर्मल डिलीवरी होगी और घबराने की कोई बात नहीं है। रात 8 बजे ड्यूटी पर तैनात काजल ने भी यही कहा। लेकिन रात लगभग 12:30 बजे परिजनों को अचानक बताया गया कि मरीज को दूसरी जगह ले जाएं। जब परिजनों ने पहले दिए गए आश्वासनों पर सवाल उठाया त...