रामगढ़, जुलाई 16 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सीएचसी की डॉ अपराजिता ने आजसू के युवा नेता पीयूष चौधरी के विरुद्ध थाना में दिए शिकायत को वापस ले लिया है। उन्होंने 30 जून को गोला थाना में पीयूष चौधरी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन में उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा है मैं बिना किसी दबाव के और पूरी तरह से स्वस्थ मानसिक स्थिति में उस शिकायत को वापस लेना चाहती थी। उक्त तिथि को पीयूष चौधरी ने सोशल मीडिया में मुझसे संबंधित डाले गए पोस्ट के बाद गलतफहमी में मैंने यह कदम उठाया है। इस मामले में हम दोनों के बीच आमने-सामने चर्चा होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। बता दें कि डॉ अपराजिता सीएचसी गोला में कार्यरत है। उक्त तिथि को एक महिला प्रसव के लिए सीएचसी में भर्ती हुई। 11 बजे रात डॉ अपराजिता ने महिला को सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दि...