लखीमपुरखीरी, जून 24 -- गोला के पौराणिक शिव मंदिर परिसर में सफाई के दौरान एक सेवादार करंट की चपेट में आ गया। उसे सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेवादार की मौत के बाद मंदिर कमेटी के लोगों को मौके पर बुलाने, मुआवजा आदि की मांग को लेकर उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने परिवार वालों को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंदिर कमेटी ने परिवार को सहायता देने की बात कही है। शहर से सटे ग्राम लाल्हापुर निवासी नरायण गौतम का बेटा 45 वर्षीय हरिपाल गौतम दशकों से शिव मंदिर में मंदिर कमेटी की तरफ से वैतनिक सेवादार था। हादसा सोमवार सुबह हुआ, जब हरपाल गौतम मंदिर परिसर की फर्श की धुलाई कर रहा था। कर्मचारी की मौत के बाद वाटर कूलर से करंट आने की बात कही जा रही थी। सूचना पर बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन पानी सप...