रामगढ़, अक्टूबर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। आस्था का महापर्व छठ पूजा का त्योहार अब शेष दो सप्ताह रह गया है। गोला व आप-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। छठ पूजा को लेकर चौक चौराहों में चर्चा होने के साथ इसकी तैयारी में भी लोग जुट गए हैं। गोला शहर के छठ व्रती गोमती नदी, पटासूर नाला व ग्रामीण क्षेत्र के व्रती समीपवर्ती तालाबों व नदी नालों समेत बड़ी संख्या में स्वर्ण रेखा नदी व भैरवा जलाशय व में उगते व डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। उक्त छठ घाटों में हजारों छठव्रती पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। वर्तमान में सभी छठ घाटों की स्थिति बद से बदतर है। गोमती नदी व पटासूर नाला छठ घाट जहां पर शहर के हजारों श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचते हैं, गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वर्तमान में कोई भी छठ घाट छठव्रतियों के लिए अनुक...