मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रीदुर्गा मंदिर गोला रोड में इस बार मां दुर्गा भव्य पुष्प-महल में विराजमान होंगी। इस बार 12 फीट ऊंची मां दुर्गा की छवि खड़ी अवस्था में राक्षस का वध करती दिखेगी और उनकी सवारी शेर दूसरे राक्षस पर वार करते दिखेगा। बंगाल के मूर्तिकार हरिसभा चौक के मूर्तिकार श्याम पंडित के नेतृत्व में प्रतिमा तैयार कर रहे हैं। मंदिर के सचिव सुबोध कुमार ने बताया कि यहां पर 1936 से दुर्गा पूजा महोत्सव हो रहा है। मंदिर को बंगाल के कारीगर असली और कृत्रिम फूलों से जाएंगे। वहीं चारों तरफ मंदिर से आधा किमी दूर तक सड़कों को रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया जाएगा। मंदिर के सामने रोशनी में नंदी की छवि दिखेगी। प्रतिमा विर्सजन दसमी तिथि की रात आठ बजे से शुरू होगी। मंदिर से निकलने के बाद गोला रोड मोर पर भव्य महाआरती आ...