मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोला रोड में तीन दिन हुई मारपीट के मामले दूसरे पक्ष की महिला वीणा देवी ने भी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पड़ोसी विजय सरार्फ व उनके पुत्र रवि सरार्फ समेत पांच को नामजद किया है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है। थाने में दिए आवेदन में वीणा ने बताया कि आरोपित हमेशा उनके घर के आगे ट्रक लगाकर चीनी लोड और अनलोड करता है। इस कारण उनके परिवार को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में कई बार आग्रह किया गया, लेकिन आरोपित को ट्रक नहीं हटवाया। उल्टे उनके परिवार को ही डराने धमकाने लगा। 24 अक्टूबर की रात नौ बजे उनका लड़का मंजीत कुमार उर्फ पिंटू छठ का सामान लेकर लौटा। पूर्व से घात लगाए सभी आरोपित रॉड और लाठी डंडे से लैश होकर घर के अंदर घुस ग...