समस्तीपुर, जून 28 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड भूतनाथ मंदिर के पास स्थित एक मॉल के नीचे से बाइक चोरी हो गयी। इसको लेकर पीड़ित ने नगर थाने में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पीड़ित की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिलौत निवासी अनिल कुमार ठाकुर के पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है। पीड़ित ने बताया कि वह भूतनाथ मंदिर के पास वसुधा केंद्र चलाता है। हर रोज वह घर से बाइक से आता था और बाइक को मॉल के नीचे पार्किंग एरिया में पार्क कर देता था। 23 जून को भी उसने वहीं पर बाइक पार्क की थी। लेकिन शाम को घर लौटने वक्त जब वह बाइक लेने गया तो बाइक वहां से गायब था। सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर एक युवक बाइक ले जाता दिखायी दिया। इसको लेकर पीड़ित युवक ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इधर नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया सीसीट...