मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनधि। शहर के गोला रोड स्थित दुकान में शुक्रवार रात करीब आठ बजे घुसकर चीनी व्यवसायी रवि सर्राफ पर रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया गया। इस दौरान बीच बचाव करने आए उनके स्टाफ के साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। हमले के बाद भाग रहे आरोपित युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित स्थानीय है। इससे पहले भी उनकी दुकान पर चढ़ कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर धमकी दी थी। शुक्रवार रात को वह दुकान पर काम कर रहा था। इसी बीच अचानक रॉड लेकर दुकान में घुस आया और सिर पर प्रहार शुरू कर दिया। इससे उसका सिर फट गया। दुकान का स्टाफ बचाने आया तो उस पर भी हमला ...