मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान में प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा पर गुरुवार को श्री दुर्गा मंदिर गोला रोड़ में माता रानी का शृंगार कर महाआरती की गई। इस दौरान श्री दुर्गा पूजा समिति गोला रोड की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया। इससे पहले मां का मालाओं से भव्य शृंगार कर आरती की गई। मंदिर प्रांगण को सैकड़ों दीप जलाए गए। माता को खीर का भोग लगाया गया। उसके बाद श्रद्धालुओं के बची खीर प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर धीरज कुमार, विजय कुमार, सुबोध कुमार, उदय कुमार, देवेंद्र चाचान, राधाकांत सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...