रामगढ़, नवम्बर 23 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गोला रोड चट्टी बाजार स्थित सीबीएल फोन द मोबाइल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। दुकान के मालिक अनिकेत दांगी के दिए गए आवेदन पर कांड संख्या 315/25 रामगढ़ थाना में दर्ज कर ली गई है। आवेदक के अनुसार घटना 11 नवंबर की रात करीब 2 बजे की है‌। जब निखिल कुमार, शशि कुमार एवं ईशु मुंडा सभी निवासी गोलपार दुकान में घुसे। आरोपितों ने बाहर का काउंटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां से स्मार्ट वॉच, एडाप्टर-चार्जर, एयरबड, नेकबैंड एक्सपेंसिल ग्लास सहित लगभग 65 हजार रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी चोरी की घटना कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...