बक्सर, दिसम्बर 18 -- पेज पांच के लिए --- डुमरांव। शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर परिषद प्रशासन ने पिछले दिनों सख्ती के साथ गोला रोड की सड़क से अतिक्रमण हटवाया था। लेकिन, अभियान खत्म होने के बाद ही स्थिति फिर पहले जैसी हो गई है। स्थायी दुकानदारों ने दोबारा फुटपाथ और सड़क किनारे कब्जा जमा लिया है। गोला रोड की सड़क शहर की सबसे व्यस्त और भीड़-भाड़ वाली सड़कें मानी जाती हैं। इस सड़क पर प्रतिदिन जाम लग रहा है। फुटपाथ पर स्थायी दुकानदारों के कब्जे से सड़क संकीर्ण बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद प्रशासन को स्थायी समाधान के लिए नियमित गश्ती दल बनाना चाहिए, जो हर दिन बाजार क्षेत्र की निगरानी करें और दोबारा अतिक्रमण पर तुरंत कार्रवाई करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...