मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोला रोड के वासुदेव मार्केट स्थित मुन्द्रिका साह की थोक किराना व मसाले की दुकान में गुरुवार रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें करीब 30 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है। खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष एवं प्रत्यक्षदर्शी दिलीप कुमार ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि स्थानीय व्यवसायी दहशत में आ गए। तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...