रामगढ़, दिसम्बर 16 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला रोड़ रेलवे स्टेशन में मंगलवार को परामर्श समिति की बैठक हुई। जिसमें रेलवे के अधिकारियों व समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें भेड़ा नदी के पास रेलवे केबिन में अंडर पास का निर्माण, गोला रोड रेलवे स्टेशन में जम्मूतवी गाड़ी नंबर 18309, इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची से बनारस 186611 सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, रेलवे फाटक में बोर्ड का निर्माण, रेलवे स्टेशन में बागवानी, रेलवे फाटक में तोरणद्वार का निर्माण, बरकाकाना से रांची मेमो ट्रेन का ठहराव, रिजिरेवशन काउंटर खोलने, रेलवे स्टेशन में व्याप्त प्रदुषण पर रोक लगाने, रेलवे स्टेशन में फुट ओवरब्रिज का निर्माण व अन्य मांगे शामिल है। वाणिज्य निरीक्षक स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि मांगों को उच्चाधिकारियों के पास रखा जाएगा।...