रामगढ़, मई 17 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला रोड रेलवे स्टेशन साइडिंग के पास वर्षों से भंडारित कोयले में अचानक आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में धुआं और प्रदूषण फैल रहा है। कोयला में आग लगने से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। यहां पर सैकड़ों मीट्रिक टन से अधिक अवैध कोयले का स्टॉक है। जिस पर भीषण आग लग गई है। दूसरी ओर आग बुझाने के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण आग फैलते जा रही है। इधर भीषण गर्मी के कारण कोई भी उसके आसपास नहीं जा पा रहा है। जिससे यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि आग कितने क्षेत्र में फैला हुआ है। इस आगलगी की घटना में आस पास का पूरा क्षेत्र प्रदूषण युक्त हो गया है। स्थानीय लोग धुंए के कारण प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं। विधायक व अनुमंडल पदाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक क...