रामगढ़, मार्च 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला रेंजर राकेश कुमार सिंह को पतरातु वन क्षेत्र पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पतरातू रेंजर के सेवानिवृत होने के बाद बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पास गोला रेंजर को पतरातू का प्रभार देने की अनुशंसा की थी। जिसके बाद राकेश कुमार सिंह को पतरातु क्षेत्र का प्रभार दिया गया है। इससे पूर्व वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़ ने गोला रेंजर के बेहतर कार्यों को देखते हुए मुख्य वन संरक्षक पदाधिकारी से पतरातु में प्रतिनियुक्ति हेतु अनुशंसा की थी। लेकिन उस अनुशंसा को दरकिनार करते हुए छह रेंज के प्रभार में रहने वाले सुरेश राम को प्रतिनिक्ति कर दिया गया था। लेकिन विधायक के अनुशंसा पर राकेश कुमार सिंह को पतरातू वन क्षेत्र में प्रतिनिक्त्त किया गया है। राकेश कुमार पिछले तीन वर्...