पीलीभीत, जून 21 -- साठा धान को लेकर फिर से राइस मिल मालिकों की मनमानी हावी हो गई है। धान कटने के बाद जब किसान उसे बिक्री करने राइस मिल आ रहे तो खरीद नहीं की जा रही है। हालांकि मोहम्मदी और गोला की ओर से आने वाले किसानों का धान खरीदा जा रहा है। इसको लेकर किसानों ने तहसील पहुंचकर नारेबाजी और हंगामा किया। इसके बाद एसडीएम से मिलकर इसमें कार्रवाई की मांग की है। पूरनपुर तहसील परिसर में किसानों ने शनिवार को पहुंचकर विरोध करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया कि किसानों द्वारा साठा धान की फसल लगाई थी। जिसमें किसानों की काफी लागत लगी हैं। अब राइस मिलर्स साठा धान को प्रतिबंधित बताते हुए खरीद नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर किसान काफी परेशान हैं। किसानों का कहना हैकि वह लोग आज शनिवार को अपनी फसल लेकर पूरनपुर आए थे। यहां पर लेने से रास मि...