रामगढ़, दिसम्बर 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर सोमवार को उत्पाद विभाग ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से गोला थाना क्षेत्र के कामता गांव में सघन छापामारी अभियान चलाया गया। विभाग की टीम ने विभिन्न ब्रांड के 69 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त करते हुए धंधेबाज मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके बाद टीम ने मनीष के मामा हितलाल साव, संतोष साव व पंचम साव के घर पर छापेमारी की गई। तीनों घरों से लगभग 100 लीटर अवैध महुआ शराब व 1000 किलो जावा महुआ को जब्त किया गया। हालांकि तीनों शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47 ए, 47 ई, 52 केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं फरार तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापा...