रामगढ़, सितम्बर 27 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के कामता गांव में गुरुवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश दुर्गा पूजा के अवसर पर अवैध शराब के धंधा पर अंकुश लगाने के लिए सघन छापामारी की गई। इस दौरान उत्पाद विभाग ने 15 अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 5000 किलोग्राम जावा महुआ व 200 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार ने बताया कि छापामारी अभियान के क्रम में महुआ शराब के अवैध कारोबारियों को चिन्हित करते हुए कालीचरण साव, उमेश साव, कृष्ण जीवन साव, मनसू साव, आशीर्वाद कुमार साव, संतोष साव, जगदंब साव, टिंकू साव, बीतन साव, ख़खुआ साव, गुलशन साव, अनूज साव, विशेश्वर साव, परमेश्वर साव, भीम साव, समीर साव, जयप्रकाश साव, उमा साव, जगदीश साव आदि के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47ए के...