लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- सम्पूर्ण समाधान दिवस में 32 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई जिसमें मौके पर केवल दो शिकायतों का ही निपटारा हो सका। शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम युगांतर त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व एवं आपदा विभाग की 15, पुलिस विभाग की चार , खाद्य एवं रसद विभाग की पांच, संयुक्त जांच, ग्राम्य विकास विभाग, विद्युत विभाग, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग की दो-दो शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से राजस्व एवं आपदा विभाग की दो शिकायतों का ही मौके पर निपटारा हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...