रामगढ़, फरवरी 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव जारी है। रविवार को जाराडीह गांव में दिनदहाड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। जिससे गांव में दिन भर भगदड़ की स्थिति बनी रही। हाथी के हमले से बचने के लिए एक युवक ने कुएं कूद कर जान बचाई। उक्त गांव निवासी अमरलाल टुडू सुबह अपने खेत में लगे प्याज फसल की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान एक हाथी जंगल की ओर से गांव आ धमका। युवक खेत की सिंचाई करने में व्यस्त था कि हाथी उसके खेत में पहुंच गया। हाथी को अपने सामने देखकर युवक काफी घबरा गया। हाथी युवक की ओर लपका तो वह दौड़ने लगा। हाथी युवक के काफी करीब पहुंच गया तो वह जान बचाने के लिए पास के एक गहरे कुंए में कूद गया। कुआं में कूदने से उसे चोट लगी है, लेकिन उसकी जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों हाथियों का झुंड गोला के ग...