रामगढ़, जनवरी 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र के किसान जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान हैं। बुधवार की रात एक जंगली हाथी चक्रवाली गांव निवासी रीता देवी पति राम प्रसाद महतो के खेत में घुसकर आलू की फसल को खाने के साथ रौंद दिया। पीड़ित किसान ने बताया कि इस बार आलू की बेहतरीन किस्म की खेती की थी। खेत में आलू फसल तैयार हो चुका था। आलू की अच्छी पैदावार से परिवार के लिए काफी खुश थे कि आलू को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाएंगे। लेकिन जंगली हाथी ने पल भर में परिवार के सपने को पैरों तले रौंदकर जंगल की ओर चले गए। उन्होंने बताया कि पूरे परिवार के पालन पोषण व पढ़ाने की जिम्मावारी उनके कंधे पर है। कृषि उनके जीवन यापन का मुख्य साधन है। उन्होंने वन विभाग से उचित मुआवजा की मांग की है। इधर सूचना पर वन विभाग की टीम रात में ही गांव पहुंचकर हाथी को जं...