रामगढ़, मई 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। शनिवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने मगनपुर पंचायत के जांगी गांव के करमाजारा टोला में जमकर उत्पात मचाते हुए कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही उपमुखिया स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले और घटना की जानकारी विधायक ममता देवी को दी। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात आधा दर्जन हाथियों का झुंड जंगल से गांव के बालेश्वर मांझी व गायत्री देवी के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान हाथियों ने घर में रखे अनाज को चट कर गए। साथ ही खेत में लगी फसल को भी रौंद दिया। हाथियों ने गांव के गायत्री देवी, आशा देवी, मालती देवी, आदित्य महतो सहित दर्जनों किसानों के खेतों में लगे बैंगन, कच्चू, भिंडी, लौकी, मकई, ओल, तरबूज आदि फसलों को खाने के साथ रौंदकर ...