रामगढ़, अगस्त 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला व क्षेत्र में जंगली हाथियों उत्पात लगातार जारी है। शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने पुरबडीह, सुतरी व आस पास के गांवों में जमकर उत्पात मचाते हुए फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने पुरबडीह निवासी गोतम महतो, जगरनाथ महतो, दीपनारायण महतो, दिगम्बर करमाली के धान के बिचड़े को रौंद डाला। फिलहाल हाथियों का झुंड खाखारा, पुरबडीह, जाराबन्दा व सिल्ली बोर्डर समीपवर्ती जंगल में शरण लिए हुए हैं। इससे उक्त जगहों के किसान दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से नुकसान को मुआवजा देने व जंगली हाथियों से निजात दिलाने की मांग की हैं। गोला वन परिक्षेत्र में 21 हाथियों का दल अलग अलग इलाकों में उत्पात मचाते फिर रहा है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग की टीम हाथियों के गतिविधियों क...