रामगढ़, दिसम्बर 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र एक पखवाड़े के बाद फिर से जंगली हाथियों का उत्पात शूरु हो गया है। करीब 40-45 हाथियों के झुंड ने बीती रात ग्राम पंचायत रकुवा व लिपीया गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए सीता करमाली के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही दर्जनों किसानों खेत में लगे हर सब्जियों के फसल व धान की फसल को खाने के साथ रौंद कर बर्बाद कर दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन लोगों को होनेवाले नुकसान से बचाया नहीं जा सका। पूर्व मुखिया सुरेश कुमार रजक ने बताया कि हाथियों ने गंगाराम महतो, शंकर महतो, खेलु महतो, धनुलाल महतो, प्रदीप महतो, उपासी कुमारी, रानी कुमारी, रामधन मांझी, महेंद्र टुडू, पंचमी देवी, चंदरु महतो सहित आसपास के गांव के दर्जनों किसानों के फसल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया। प्रभावित किसानों...