रामगढ़, अगस्त 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से उत्पात मचा रहे हाथियों के झुंड को वन विभाग की टीम ने पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल क्षेत्र में खदेड़ दिया है। वन विभाग की तत्परता से उत्पाती हाथियों का आतंक कम हुआ है। वन विभाग ने हाथियों को उनके प्राकृतिक आवास की ओर वापस भेजने में सफलता पाई है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को राहत मिली है। इससे पूर्व हाथियों ने हेसापोड़ा के घटवार टोला व छगरखेदवा जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए कई ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया था। हाथियों ने जगदीश महतो, लालदेव महतो, चमन महतो, पचमी देवी, सरजू सिंह व बेबी देवी का घर तोड़कर उसमें रखे अनाज को चट कर दिया। हालांकि वन विभाग की हाथी भगाओ दस्ता निरंतर हाथियों के मूवमेंट पर नजर जमाए हुए था। इसके बाद भी हाथी किसी न किस...