रामगढ़, जुलाई 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के जंगलों के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का उत्पात अब आम बात हो गई है। कई समूह में बंटे हाथी हर रोज विभिन्न गांवों में उत्पात मचाते फिर रहे हैं। वर्तमान में पिछले एक माह से दर्जनों हाथियों का झुंड सुतरी के पास जंगल में डेरा जमाए हुआ है। इन हाथियों का उत्पात दिन ब दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हाथियों का हर दिन किसी न किसी गांव में घर और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शुक्रवार की रात हाथियों ने मगनपुर निवासी मुर्तूजा अंसारी के घर को तोड़ दिया और अनाज चट कर गए। इसके बाद हाथियों ने मगनपुर स्थित कर्बला मैदान की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। वहीं संग्रामपुर पंचायत के बाबलंग गांव निवासी दिव्यांग चमन बेदिया के किराना दुकान के सटर को हाथियों ने तोड़कर फ्रिज, काउंटर, डिजिटल तराजु को क्ष...