लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- नगर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दिनोंदिन बदहाल होती जा रही है। हाल यह है कि रोज़ाना कई घंटों की अघोषित कटौती से उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं। कभी रिले बदलने का बहाना तो कभी हाइडिल में फॉल्ट बताकर बिजली गुल कर दी जाती है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। लगातार बाधित सप्लाई के कारण छात्र, व्यापारी, बुजुर्ग और आम उपभोक्ता सभी परेशान हैं। बिजली ठप रहने से पानी की समस्या भी बढ़ गई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग की ओर से न तो कोई उपलब्ध समय-सारिणी जारी की जाती है और न ही कटौती के बारे में पूर्व सूचना दी जाती है। सबसे बड़ी शिकायत यह है कि एसडीओ और जेई से संपर्क करना भी आसान नहीं है। उपभोक्ता बताते हैं कि वे कई बार फोन मिलाते हैं, लेकिन एसडीओ का फोन रिसीव नहीं होता। इससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ...