रामगढ़, नवम्बर 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सिकिदिरी मार्ग पर महादेव मंडा के समीप रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। रोड एक्सिडेंट की सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंच गए और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाबूझा कर सड़क जाम को हटाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई। मृतक युवक की पहचान दुलमी प्रखंड के होहद गांव निवासी सहजू महतो पिता महाबीर महतो 32 वर्ष के रूप में की गई। ग्रामीणों ने बताया कि सहजू महतो अपने गलेमर बाइक नंबर जेएच 24 सी 5875 में सवार होकर गोला से सब्जी व घरेलु उपयोग का सामान खरीद कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान ढलाई का लिप्ट ले जा रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। ढलाई मश...