रामगढ़, अप्रैल 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सीएचसी समेत उप स्वास्थ्य केंद्र हेसापोड़ा के गोडराडीह टोला में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 70 ग्रामीणों की जांच की गई। जिसमें एक मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाया गया। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की बीपी व शुगर का भी जांच किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य टीम की ओर से मरीजों के बीच दवा का वितरण किया गया। सीएचओ प्रियंका रानी ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए रैपिड फीवर सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसमें बुखार के मरीजों की जांच की जाएगी और मलेरिया का पता लगाने के लिए स्लाइड बनेगी। अगर किसी में मलेरिया का लक्षण पाया गया तो उसका तुरंत इलाज शुरू किया जाएगा। जिससे मलेरिया को फैलने से रोका जा सके। मौके पर मिनहाज अंसारी, रुपेश कुमार, अविनाश करमाली, ममता देवी व अन्...