रामगढ़, सितम्बर 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के उउवि सोसोकलां में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पहुंच कर संपन्न हुआ। इस दौरान स्वच्छता संबंधी नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ रहने और स्वच्छ आदतें अपनाने का संदेश दिया गया। विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने और दूसरों को प्रेरित करने को कहा गया। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। अंत में विद्यालय परिसर व अन्य कई जगहों में पौधरोपण व पौधे का वितरण किया गया। मुखिया लईक आलम ने कहा कि हम सब अपने सामाजिक परिवेश की स्वच्छता पर ध्यान देंगे, त...