रामगढ़, सितम्बर 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर गोला थाना क्षेत्र के धमनाटांड़ में फ्लाईओवर निर्माण के लिए बनाए गए डायवर्सन पास शुक्रवार की देर शाम को स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार एंग से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती करवा दिया। कठारा बोकारो निवासी एजाज अंसारी पिता आबिद अंसारी 30 वर्ष अपनी बाइक से घर जा रहे थे। इसी क्रम में फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार से रामगढ़ की ओर जा रही स्कार्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने मोबाइल से उनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...