रामगढ़, जुलाई 2 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सिकीदिरी मुख्य मार्ग पर बरियातु गांव के समीप सोमवार रात एक बजे के करीब एक विशाल पीपल का पेड़ धराशायी हो गया। जिससे लगभग बारह घंटे तक उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों व छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक रास्ता बदल कर 10-15 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ा। पेड़ के गिरने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस हादसे में स्थानीय पुनम देवी का घर क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से दोपहर एक बजे के करीब क्रेन के सहारे पेड़ को हटाने में कामयाब हुई। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 100 साल से अधिक पुराने इस पीपल के पेड़ के गिरने से क्षेत्र की बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई है। रास्ता भी...