रामगढ़, जुलाई 9 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गाला प्रखंड के कई गांवों में बुधवार को कृषि विभाग की ओर से बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत उन्नत एनएमएच-803 किस्म के मकई बीज का वितरण हुआ। सरगडीह पंचायत के मुखिया प्रभाष प्रकाश सिंह ने 50 किसानों के बीच शत प्रतिशत अनुदानित मक्का बीज का वितरण किया। वहीं हुप्पू पंचायत के मुखिया प्यारेलाल महतो ने 30 किसानों के बीच कुल 128 किलो मक्का बीज का वितरण। मुखिया ने कहा कि अत्यधिक बारिश के कारण किसानों के धान के बिचड़े व मकई फसल मर गए है। ऐसे में किसानों को अपनी परती ढलान जमीन पर मकई के साथ अरहर, उरद, मड़ुआ आदि फसलों को लगाना चाहिए। किसान भाई अपने परती जमीन पर इन फसलों को लगाकर नुकसान की भरपाई कर अधिकतम लाभ अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को बेहतर उपज के लिए फसल की सुरक्षा के उपायों से संबंधित विस्तारपूर्वक ज...