रामगढ़, नवम्बर 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के सोसोकलां, बेटुलकलां व चोकाद पंचायत सचिवालय में बुधवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी पहल सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभुकों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। विधायक ने लाभुकों से जन्म प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड, मनरेगा, जॉब कार्ड, जाति, आय, आवासीय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन सहित अन्य लोक-कल्याणकारी का लाभ लेने का अपील किया। इस दौरान सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में विधायक ने कई गर्भवती महिलाओं को परंपरागत विधि से गोद भराई कर सम्मानित किया। उन्होंने क...