रामगढ़, जुलाई 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला एसएस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को गुरुगोष्ठी सह सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी विभिन्न स्कूलों से सेवानिवृत हुए पांच शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। जिसमें शांति लाल मुंडा, बनविहारी महतो, मोतीलाल महतो, विनोद उपाध्याय, अरुण रजवार शामिल थे। बीईईओ ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का वह पड़ाव है, जहां हम अपने काम की जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाते हैं और नई पारी की शुरुआत करते हैं। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। साधारण व्यक्ति को उसकी सेवा समाप्ति के बाद कुछ दिन तक उन्हें लोग याद रखते हैं। लेकिन शिक्षक को हमेशा छात्र याद रखते हैं। उन्होंने कहा विद्यालय की व्यवस्था व अनुशासन बनाए रखने के लिए कभी भ...