रामगढ़, जून 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डीवीसी चौक के पास डीईएफ कार्यालय में डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन व डेंसटू प्रोजेक्ट की ओर से एक दिवसीय सूचना पेनियोर डिजिटल उद्यमिता व सूचना प्रौद्योगिकी कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की सूचना पेनियोर महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को डिजिटल सेवाओं, सरकारी योजनाओं और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित व्यावहारिक जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल साक्षरता और उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान एक माह में 100 युवाओं को डिजिटल कोर्स पूरा कराने का लक्ष्य तय किया गया। मौके पर डेंसटू रिलेटेड सेंटर के विस्तार पर चर्चा की गई। जिला सीएससी प्रबंधक शिवा प्रसाद ने सूचना पेनियोर रेणुका देवी, तरुण कुमारी, सावित्री कुमारी आद...