रामगढ़, नवम्बर 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के कामता स्थित सीपीसी इंटर महाविद्यालय में अध्यनरत चार छात्रों को जॉब ऑफर मिला है। इसे लेकर मंगलवार को कॉलेज में एक सादे आयोजन में सफल छात्रों के बीच जोइनिंग लेटर का वितरण किया गया। प्राचार्य संजय कुमार महतो ने बताया कि झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी, झारखंड सरकार से संचालित गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित निशुल्क कौशल प्रशिक्षण ऑटोमेटिक सर्विसिंग टेक्नीशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, फाइटर इलेक्ट्रिकल असेंबली, हैंडसेट रिपेयरिंग इंजीनियर, फूड एंड बेवरेज सर्विस असिस्टेंट, सिलाई मशीन ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का कोर्स कर रहे थे। इसमें सागर तांती व तिलेश्वर घटवार का टाटा मोटर्स और राहुल महतो व जुलेश किस्कू का चयन एपीआईबी कंपनी में हुआ है। केंद्र के प्रबंधक संजय यादव ने कहा कि पढ़ाई के ...