रामगढ़, नवम्बर 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को गोला के दो बहनों के बीच शादी का लहंगा वितरण किया। इसमें बक्सी टोला गोला निवासी गंगाधर चंद्र पोद्दार की पुत्री शिल्पी कुमारी व बीएस रोड गोला के लक्ष्मन महतो की पुत्री जयंती कुमारी शामिल है। यह लहंगा वैसे युवतियों को प्रदान किया गया, जिसकी शादी की तारीख तय हो चुकी है। सांसद से उपलब्ध लहंगा का वितरण करते हुए सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सांसद ने सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के विवाह में सहायता प्रदान करने के लिए लहंगा का वितरण कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य समाज में सहयोग की भावना को मजबूत करना है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा, महामंत्री जितेन्द्र साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बिकास मणि पाठक, उज्जवल चक्रव...